नारनौल की नीरू से KBC में अमिताभ बच्चन पूछेंगे सवाल, सरपंच और हॉकी टीम की लीडर से है फेमस

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नारनौल की बेटी और राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव की महिला सरपंच सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में नजर आएंगी. कौन बनेगा करोड़पति में नीरू यादव को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. यहां बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सवाल पूछेंगे. नारनौल में जन्मीं और पली- बढ़ीं नीरू यादव मूल रूप से निकटवर्ती गांव चापड़ा सलीमपुर की रहने वाली हैं. वह सोमवार को कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी. वर्तमान में नीरू राजस्थान के झुंझुनू जिले की बुहाना तहसील के लांबी अहीर गांव की सरपंच हैं.

Narnaul Niru Yadav KBC

शिक्षा पुरस्कार से हो चुकी हैं सम्मानित

नीरू यादव द्वारा तैयार की गई हॉकी टीम राजस्थान में कई जगहों पर खेल चुकी है. शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा पुरस्कार भी दिया गया है. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने महिला मित्र सच्ची सहेली के नाम से एफपीओबी शुरू किया है, जो अपने आप में एक मिसाल है. इसी को ध्यान में रखते हुए कौन बनेगा करोड़पति की टीम ने नीरू यादव को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.

नीरू का बचपन नारनौल में बीता

नीरू को राजस्थान में हॉकी सरपंच के नाम से जाना जाता है. उन्होंने नारनौल के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से पढ़ाई की है. सीबीआई में कार्यरत नीरू यादव के भाई नितेश यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि नीरू का बचपन नारनौल में ही बीता. उन्होंने सरस्वती स्कूल के अलावा शहर के कई अन्य स्कूलों से पढ़ाई की है.

उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई गर्ल्स कॉलेज नारनौल से की. अब शादी के बाद वह 2020 में लंबी अहीर की सरपंच चुनी गईं. सरपंच चुने जाने के बाद उन्होंने गांव में शिक्षा, चिकित्सा और खेल के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया. उन्होंने लड़कियों की हॉकी टीम बनाई. अपने खर्चे पर इस हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!