हरियाणा पुलिस भर्ती के रिवाइज रूल लागू होने के बाद शुरू होगी नई भर्ती; ये होंगे 6 प्रावधान

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस में सिपाही और सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए संशोधित नियमों के लिए स्वीकृति के बाद ही भर्ती हो पायेगी. हरियाणा का गृह विभाग इन नियमों में संशोधन कर रहा है. नियम संशोधित होने में काफ़ी वक़्त लग गया है और सीईटी पास अभ्यर्थी विज्ञापन जारी होने की प्रतीक्षा में है. उम्मीदवार आग्रह भेजकर मांग कर रहे हैं कि प्रदेश सरकार उन्हें उम्र में छूट दे ताकि सीईटी पास उम्मीदवार आवेदन कर पाये.

POLICE

मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद HSSC को भेजा जाएगा आग्रह पत्र

एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन से ये संशोधित  मंजूर हो चुके हैं. अब मुख्य सचिव से स्वीकृति मिलने के बाद इन नियमों को  मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के पास भेजा जाएगा. जैसे ही मंत्रीमण्डल मंजूरी देगा इन नियमों के आधार पर पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर खाली पदों पर भर्ती करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को आग्रह पत्र भेजेंगे. यह होने के बाद आयोग पद विज्ञापित करेगा और ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे.

पुलिस सिपाही के सभी खाली पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी जबकि सब इंस्पेक्टर के 50 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती होगी. सिपाही के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होगी जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए यह ग्रेजुएशन होगी. भर्ती के लिए सीईटी पास होना अनिवार्य है.

ये हैं प्रावधान

  1. आवेदन करने के बाद सबसे पहले फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) होगा. जो उम्मीदवार निर्धारित समय में दौड़ पूरी करेंगे, उन्हें पीएमटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन उम्मीदवारों को 2 फीसदी तक अतिरिक्त वेटेज़ दी जाएगी, जो समय से पहले दौड़ पूरी करेंगे. पुरुष 2.5 किलोमीटर की दौड़ 12 मिनट में पूरी करेंगे. अगर कोई 11 मिनट 30 सेकंड तक पूरी करता है तो उसे एक अंक मिलेगा और अगर 11 मिनट से कम में पूरी करता है तो 2 अंक दिए जाएंगे. महिला उम्मीदवार एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करेगी. अगर 5 मिनट, 40 सेकंड तक दौड़ पूरी की जाती है तो उन्हें एक अंक मिलेगा. एक्स सर्विसमैन एक किलोमीटर की रेस पांच मिनट में पूरी करेंगे. यदि उन्होंने चार मिनट से कम में दौड़ पूरी की तो 2 मार्क्स और 4 मिनट 40 मिनट तक पूरी की तो एक अंक दिया जाएगा.
  2. जो अभ्यर्थी पीएसटी क्वालीफाई करेंगे, उन्हें अगली प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलेगा. इसकी वेटेज 2.5 फीसदी रहेंगी. जो उम्मीदवार न्यूनतम स्टैंडर्ड में फेल हो जाएंगे, वे अगले चरण के लिए नहीं जा पाएंगे.
  3. लिखित परीक्षा में वही उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, जो पीएमटी में क्वालीफाई होंगे. परीक्षा में 90 सवाल होंगे और ये ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे जिनके लिए मल्टीप्ल चॉइस दिए जाएंगे. एक प्रश्न एक अंक का होगा. इस ओएमआर आधारित परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. गलत जवाब होने पर एक चौथाई अंक कटेगा. यानी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी.
  4. जो उम्मीदवार नोलेज टेस्ट में पास होंगे, उन सभी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. शेष सभी उम्मीदवार यहीं से बाहर हो जाएंगे. एनसीसी सर्टिफिकेट ए ग्रेड के 3, बी ग्रेड के 2 और सी ग्रेड के लिए एक अंक दिया जाएगा. एनसीसी के उच्चतर ग्रेड सर्टिफिकेट के अंक भी मिलेंगे.
  5. सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 2.5 फीसदी वेटेज रहेंगी. अधिकतम 2.5 फीसदी अंक ही दिए जायेंगे.
  6. पीएसटी, पीएमटी, नोलेज टेस्ट, एनसीसी और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को जोड़कर कैटेगरी अनुसार मेरिट आधार पर लिस्ट जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!