हरियाणा के मानेसर नगर निगम में वार्ड रिजर्वेशन की प्रक्रिया हुई सम्पन्न, इन वार्डों से महिलाएं ठोकेंगी ताल

गुरुग्राम | हरियाणा में नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियों का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम में वार्ड आरक्षित करने की प्रकिया को पूरा कर लिया गया है. उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस प्रकिया में 20 वार्डों में से 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे.

Gurugram Jila Prashasan

7 वार्डों पर महिलाओं लड़ेंगी चुनाव

म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट व हरियाणा सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार मानेसर नगर निगम के वार्डों की आरक्षित प्रकिया पूरी होने पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि मानेसर नगर निगम के 20 वार्डों में से तीन वार्डों को एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व किया गया है जबकि एक वार्ड को BC- A महिला कैटेगरी के लिए रिजर्व किया गया है. वहीं, पांच वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भी आरक्षित रखे गए हैं. बाकी बचे 11 वार्डों पर सामान्य वर्ग का कोई भी व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है.

उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के डाटा अनुसार मानेसर के वार्ड नंबर 15, 16 व 20 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. इनमें आज पारदर्शिता से ड्रा निकाल कर तीनों वार्डों में से वार्ड नंबर 15 को अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया. BC- A वर्ग के अधिक आबादी वाले वार्ड में से एक वार्ड को पिछड़ा वर्ग ए महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया जाना था. इन तीनों वार्डों का ड्रा निकाल कर वार्ड नंबर 9 को BC- A महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

वहीं, वार्ड नंबर 2, 3, 14, 18 व 19 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि वार्ड नंबर 1, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 व 17 से कोई भी सामान्य वर्ग का पुरूष या अन्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकता है. उपायुक्त ने बताया कि सभागार में उपस्थित लोगों की उपस्थिति में ड्रा प्रकिया को सम्पन्न किया गया है ताकि किसी प्रकार की शंका न रहे.

इसी आधार पर होंगे चुनाव

निशांत कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम मानेसर के वार्ड आरक्षित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अब भविष्य में इसी आधार पर चुनाव होंगे. इस अवसर पर मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार स्थानीय निकाय निदेशालय के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!