हरियाणा के गुरुग्राम में 3 दिन तक वर्क फ्रॉम होम के आदेश जारी, G20 को लेकर लिया हुआ फैसला

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G- 20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. 8- 10 सितंबर तक होने वाले इस सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली समेत आसपास के जिलों में ट्रैफिक डायवर्ट से लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश भी जारी किया गया है.

Work From Home

इसी कड़ी में साईबर सिटी गुरुग्राम में भी जिला मजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इसको लेकर एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें जिले के सभी कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को 8 सितम्बर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करने की सलाह दी है.

जिला प्रशासन, गुरुग्राम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि G- 20 शिखर सम्मेलन के चलते, 8 सितंबर को दिल्ली- जयपुर (NH- 48) हाइवे पर यातायात को नियंत्रित किया जाएगा. ऐसे में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसलिए सावधानी बरतें और कम से कम यात्रा पर निकले.

गुरुग्राम उपायुक्त ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह देते हुए कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर, 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम दिल्ली से सटा इलाका है और G- 20 शिखर सम्मेलन के चलते NH- 48 पर जाम लगने की आंशका है. इसलिए ऐसी अपील की गई है.

9 सितंबर को शनिवार और 10 सितंबर रविवार के चलते ज्यादातर कंपनियों की छुट्टी होती है, इसलिए 8 सितंबर को वर्क फ्रॉम होम की सलाह दी गई है. साथ ही, ये भी कहा गया है कि जिनकी शनिवार- रविवार की छुट्टी नही है वो 9- 10 सितंबर को भी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर ही काम करवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!