HBSE: इस दिन से भरे जाएंगे 10वीं-12वीं कक्षा के CCE अंक, नोटिस जारी

भिवानी ।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी की ओर से 10वीं-12वीं के CCE के अंको से संबंधित बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड(HBSE) से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व निजी स्कूलों को दसवीं व बारहवीं कक्षा के सतत और व्यापक मूल्यांकन के अंकों को 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच भरने होंगे.

HBSE

क्या होता है सतत तथा व्यापक मूल्यांकन ?

सतत तथा व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है छात्रों के विद्यालय आधारित मूल्यांकन की प्रणाली जिसमें छात्र के विकास के सभी पक्ष शामिल हैं. यह निर्धारण के विकास की प्रक्रिया है जिसमें दोहरे उद्देश्यों पर बल दिया जाता है. ये उद्देश्य व्यापक आधारित अधिगम और दूसरी ओर व्यवहारगत परिणामों के मूल्यांकन तथा निर्धारण की सततता में हैं.

इस योजना में शब्द ‘‘सतत’’ का अर्थ छात्रों की ‘‘वृद्धि और विकास’’ के अभिज्ञात पक्षों का मूल्यांकन करने पर बल देना है, जो एक घटना के बजाय एक सतत प्रक्रिया है, जो संपूर्ण अध्यापन-अधिगम प्रक्रिया में निर्मित हैं और शैक्षिक सत्र के पूरे विस्तार में फैली हुई है. इसका अर्थ है निर्धारण की नियमितता, यूनिट परीक्षा की आवृत्ति, अधिगम के अंतरालों का निदान, सुधारात्मक उपायों का उपयोग, पुनः परीक्षा और स्वयं मूल्यांकन.

दूसरे शब्द ‘‘व्यापक’’ का अर्थ है कि इस योजना में छात्रों की वृद्धि और विकास के शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक दोनों ही पक्षों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है. चूंकि क्षमताएं, मनोवृत्तियां और अभिरूचियां अपने आप को लिखित शब्दों के अलावा अन्य रूपों में प्रकट करती हैं.

बता दे कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कुछ परीक्षा 80 अंक और 60 अंक की परीक्षा ली जाती है, परंतु विद्यार्थियों का फाइनल रिजल्ट प्रत्येक विषय में 100 मार्क्स में से दिया जाता है. यह 20 एक्स्ट्रा मार्क्स स्कूलों द्वारा लगाए जाते हैं. इनमें विद्यार्थी की स्कूलों में उपस्थिति, उनका व्यवहार और भी कई अन्य घटक शामिल होते हैं. 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दसवीं बारहवीं के CCE के अंक भरे जाएंगे.

bseh cce marks notice 2021

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!