हरियाणा में आज रात से मौसम में होगा बदलाव, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

हिसार | हरियाणा में आज मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. बदलाव से तापमान में गिरावट नजर आएंगी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वीरवार रात से पश्चिम विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. वीरवार सुबह तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. आने वाले दिनों में अगर बारिश हुई तो दिन और रात के तापमान में कमी दिख सकती है.

BARISH 2

मौसम वैज्ञानिकों ने 18 की रात्रि से लेकर 19 मार्च तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए है. इसके बाद एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन फिर से बन सकता है जो 23 मार्च तक बारिश करेगा. 20 मार्च को मौसम आमतौर पर मौसम परिवर्तन शील रहने व बीच -बीच में बादलवाही रहने वाली है.

किसानों को सलाह

इस सप्ताह मौसम में लगातार बदलाव को देखते हुए कुछ दिन विशेषकर गेहूं की सिंचाई को रोक ले. हवा चलने की संभावना को देखते हुए सरसों की फसल जो पकने की अवस्था में है, उसकी कटाई कर ली हो तो, जल्द से जल्द निकलवाकर सुरक्षित जगह पर रखें या काटी फ़सल के बंडल अच्छी तरह से बांधे ताकि हवा चलने पर उड़ ना पाए. हल्की बारिश व हवा चलने की संभावना को देखते हुए अगले कुछ दिन फसलों में स्प्रे ना करें.

आगे हावी रहेगा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 मार्च रात्रि से मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. इस दौरान राजस्थान के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना से हरियाणा राज्य में कहीं – कहीं 21 मार्च रात से 23 मार्च तक बीच में हवा चलने के साथ गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके बाद 24 मार्च से उतर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि के तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!