HBSE: दूसरों की जगह एग्जाम दे रहे 8 मुन्नाभाई पुलिस ने दबोचे

भिवानी । कल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा 12वीं की पूरक परीक्षाए आयोजित करवाई गई थी . कल हुई गणित की परीक्षा के दौरान बोर्ड फ्लाइंग द्वारा जांच करने पर यह मामला सामने आया की कई विद्यार्थी दूसरे विद्यार्थी के स्थान पर एग्जाम दे रहे थे. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे परीक्षा केंद्र के निर्देशक अतर सिंह ने सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया.

Jagbir Singh bseh

बता दे बोर्ड फ्लाइंग द्वारा जांच करने पर ऐसे 8 विद्यार्थी सामने आए. ये सभी दूसरे बच्चो का एग्जाम दे रहे थे. इन सभी पर पुलिस ने अनेक धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है. इनमे से अभिषेक-जतिन की जगह, राजवीर -विकास की जगह व अजय -राहुल की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए. इन सभी पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी बहुत मामले सामने आते रहे हैं. जिसमें किसी ओर विद्यार्थी के स्थान पर दूसरे विद्यार्थी को परीक्षा देते हुए देखा गया है, लेकिन अबकी बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) पहले से भी ज्यादा सख्त है. इन सभी पर कड़ा रुख लेते हुए मामला दर्ज करवाया है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!