टाइम्स हायर एजुकेशनवर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग-2021 में GJU को मिला स्थान

हिसार। गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GJU) को एक बार फिर विश्व स्तर पर पहचान मिली है. GJU यूनिवर्सिटी को दा टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिंग 2021 में फिजिकल साइंसेज विषय श्रेणी में 601-800 के बीच का रैंक बैंड मिला है. दा टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा जारी रैंकिंग में GJU यूनिवर्सिटी ने इस श्रेणी में 23.1 से 31.6 स्कोर अर्जित किया है. GJU यूनिवर्सिटी को हाल ही में विश्व स्तर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में ही ओवरऑल कटेगरी में 25.1 से 30.1 स्कोर के साथ 801 से 1000 रैंक बैंड मिला था.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

पूरे विश्व के 1149 विश्वविद्यालयों ने इस सब्जेक्ट श्रेणी में रैंकिंग के लिए आवेदन किया था. इस सब्जेक्ट रैंकिंग श्रेणी में भारत के केवल 48 विश्वविद्यालयों को ही स्थान प्राप्त हुआ है. गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GJU) का भारत में 16 अन्य यूनिवर्सिटियों के साथ नौंवा स्थान है.

इन कैटेगरी में मिले इतने स्कोर व इतना स्थान
साइटेशन सब केटेगरी में GJU यूनिवर्सिटी को 52.9 स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान मिला है. टीचिंग सब केटेगरी में GJU यूनिवर्सिटी को 21.9 स्कोर के साथ राष्ट्र स्तर पर 23वां स्थान मिला है. जबकि रिसर्च सब केटेगरी में GJU यूनिवर्सिटी ने 5.9 स्कोर हासिल किया है. निसंदेह यह GJU यूनिवर्सिटी की बहुत बड़ी उपलब्धि है.

GJU यूनिवर्सिटी को मिली बधाइयां
GJU यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने इस महान उपलब्धि के लिए GJU यूनिवर्सिटी के शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारियों को बधाई दी है. भारत से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की सब्जेक्ट रैंकिंग में जिन 48 संस्थानों को इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान मिला है, उनमें से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GJU) अकेली यूनिवर्सिटी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!