हरियाणा सरकार ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओ को लेकर लिया बड़ा फैसला, जाने

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा बोर्ड अबकी बार आठवीं कक्षा की परीक्षा नहीं लेगा, यानी कि अबकी बार आठवीं की कक्षा में बोर्ड नहीं होगा. आठवीं कक्षा की परीक्षा भी सामान्य कक्षाओं की परीक्षा की तरह ली जाएगी.

Jagbir Singh bseh

अबकी बार नहीं होगा आठवीं कक्षा में बोर्ड 

बता दे कि केवल 10वीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं ही बोर्ड के जरिए ली जाएंगी. शुक्रवार को यह फैसला निदेशालय और बोर्ड अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में लिया गया. सरकार के इस फैसले की वजह से प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांच लाख विद्यार्थियों को राहत मिली है.

बोर्ड अबकी बार आठवीं की परीक्षा नहीं लेगा, क्योंकि कोरोना के कारण बच्चे अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पाए. फरवरी से ही आठवीं कक्षा की कक्षाएं लगने शुरु हुई है, लेकिन बहुत कम संख्या में ही छात्रों ने स्कूल में आना शुरू किया है. जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि अबकी बार आठवीं की परीक्षा सामान्य कक्षा की परीक्षाओं की तरह ली जाएगी.

कोरोना के चलते लिया गया यह फैसला

बता दे कि प्रदेश भर में मार्च महीने में कोरोना के कारण स्कूलों को बंद किया गया था. इसकी वजह से स्कूल लंबे समय के लिए बंद रहे. कोरोना का कहर कम होने के बाद ही स्कूलों को खोलने का सिलसिला शुरू किया गया. पहले नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोला गया. उसके बाद फरवरी में छठी से आठवीं तक के स्कूलों को खोला गया. इन सबके बीच बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!