हरियाणा बोर्ड का बड़ा फैसला: UMC केस पर सुनवाई डेट आई सामने, फटाफट चेक करे डिटेल्स

चंडीगढ़ | हरियाणा में जिन विद्यार्थियों पर यूएमसी के मामले दर्ज हुए थे, उनके लिए फिर से एक गोल्डन चांस हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) देने जा रहा है. बोर्ड ने कहा है कि सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) और डीएलएड से संबद्ध (रि-अपीयर/ मर्सी चांस) परीक्षा मार्च-2024 में जिन परीक्षार्थियों के यूएमसी के मामले दर्ज थे, उन्हें 24 व 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे बोर्ड मुख्यालय भिवानी में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया गया है.

BSEH Haryana Board

बोर्ड प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/ मुक्त विद्यालय) एवं डीएलएड (रि-अपीयर) अभ्यर्थी/ छात्र-अध्यापक की सुनवाई होगी. माध्यमिक (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) अभ्यर्थियों की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी. इसलिए 24 अप्रैल को सीनियर सेकेंडरी और डीएलएड, 25 अप्रैल को माध्यमिक परीक्षा के अभ्यर्थी बोर्ड मुख्यालय यूएमसी में व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें.

एसएमएस के माध्यम से भेजी सूचना

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों पर यूएमसी के मामले दर्ज हैं, उन्हें उनकी व्यक्तिगत सुनवाई की सूचना उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. संबंधित स्कूलों की सूची ई-मेल पर भेज दी गई है.

यूएमसी से संबंधित अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी उपलब्ध है. सभी को अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर बोर्ड मुख्यालय पहुंचना होगा. जो अभ्यर्थी समय पर नहीं आएंगे, उनके मामले की सुनवाई नहीं होगी और उन्हें आगे मर्सी चांस नहीं दिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!