HTET परीक्षा 2021 की आंसर की बोर्ड ने की जारी, 24 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

भिवानी | हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल-1 (पीआरटी), लेवल-2 (टीजीटी) और लेवल -3 (पीजीटी) का आयोजन 18 दिसंबर और 19 दिसंबर 2021 को किया गया था.  इन परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी गई है. परीक्षार्थी आंसर-की को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

HTET

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र या आंसर की में दिए गए किसी भी प्रश्न और उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है. तो इस संबंध में 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पूरे तथ्य/साक्ष्य के साथ शाम 05:00 बजे तक निर्धारित शुल्क 1000/- रुपये प्रति प्रश्न जमा कर आप बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.  उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी प्रश्न के संबंध में दर्ज की गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उस प्रश्न के लिए जमा किया गया शुल्क परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार को वापस कर दिया जाएगा.

जानिए आपत्ति दर्ज कराने को लेकर क्या कहा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी के संबंध में 24 दिसंबर, 2021 को शाम 05:00 बजे के बाद प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा और आपत्ति को बिना किसी सूचना के खारिज कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि किसी अन्य माध्यम से प्राप्त किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. इसलिए यदि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न या आंसर-की के संदर्भ में कोई भी आपत्ति है. तो उसे बोर्ड द्वारा निश्चित की गई अंतिम तिथि से पहले वेबसाइट पर दर्ज करा दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!