हरियाणा रोड़वेज बेड़े में शामिल हुई 809 नई बसें, 11 नए बस अड्डे होंगे शुरू

हिसार । प्रदेशवासियों को और अधिक बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. हिसार बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए सूबे के खनन एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत हैं और 809 नई बसों की खरीद की गई है. इसके अलावा मार्च 2022 तो और भी बसों की खरीद कर परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल की जाएंगी.

Haryana Roadways Bus

मीडिया से बातचीत में परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और रोड़वेज के सिस्टम को ओर पारदर्शी बनाने के लिए जल्द ही सभी डिपो में ई-टिकटिंग सुविधा शुरू की जाएगी. यात्रियों को NCMC कार्ड जारी किए जाएंगे जिससे सफर के दौरान कार्ड को स्कैन करने से उनकी यात्रा का किराया कट जाएगा. इसके अलावा पैसे देकर भी ई-टिकट ली जा सकती है.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य में 11 अतिरिक्त बस अड्डों को चालू करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और बहुत जल्द इन्हें चालू कर दिया जाएगा. हिसार बस स्टैंड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

अवैध खनन को लेकर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में माइनिंग माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. ओवरलोडिंग वाहनों के 450 करोड़ रुपए के चालान काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन क्षेत्र में नई संभावनाओं के साथ-2 पारदर्शी व्यवस्था लागू करने पर तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 25 माइनिंग साइट की ऑक्शन की गई है. महेन्द्रगढ़, चरखी दादरी, सोनीपत, करनाल, पंचकूला और यमुनानगर में खनन संभावनाओं पर काम किया जा रहा है. यदि इन जगहों पर इस संबंध में कामयाबी मिलती है तो लोगों को किफायती दाम पर निर्माण सामग्री मिल सकेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!