हरियाणा में बढ़ाई गई आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की मियाद, जानिए

कैथल । कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘आयुष्मान आपके द्वार’ को अब 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज हो रहा है. ऐसे में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत हैं कि हर जरुरतमंद व्यक्ति इस योजना से जुड़ कर लाभ उठा सकें. डीसी प्रदीप दहिया ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक करने के बाद बताया कि अब तक 14,788 कार्ड बनाएं जा चुके हैं, जो कि अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है.

Aayushmaan Bharat Yojna

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति या परिवार इस योजना के पात्र हैं , जल्द से जल्द अपना कार्ड बनवाएं ताकि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें. प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

उन्होंने बताया कि अटल सेवा केन्द्र, स्वास्थ्य केंद्र व सरल केन्द्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है. इस योजना के अंतर्गत जिला कैथल के 17 अस्पताल पैनल पर है , जिनमें 10 प्राइवेट व 7 सरकारी अस्पताल है. कोई भी लाभार्थी इन अस्पतालों में भर्ती होकर आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से अप्रूवड पैकेज पर इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!