आदमपुर उपचुनाव के लिए INLD इस दिन घोषित करेगी प्रत्याशी, अभय चौटाला ने दी जानकारी

हिसार | हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल उपचुनाव का रण जीतने की दिशा में अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट गए हैं. आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. जननायक जनता पार्टी (JJP) के सहयोग से हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने एक और उपचुनाव की चुनौती है.

sarpanch election chunav

गठबंधन सरकार इससे पहले प्रदेश में बड़ौदा और ऐलनाबाद का उपचुनाव हार चुकी है. आदमपुर उपचुनाव कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देने और बीजेपी ज्वाइन करने की वजह से हो रहा है.

उम्मीदवार घोषित करने लगी पार्टियां

आदमपुर उपचुनाव के रण में जीत का बिगुल बजाने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी घोषित करने में जुट गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है और उसके द्वारा सतेन्द्र सिंह को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कल कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को आदमपुर उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

कांग्रेस पार्टी संपत सिंह, जयप्रकाश और कुरड़ा राम नंबरदार के नाम पर विचार कर रही है कि इनमें से किसे फाइनल प्रत्याशी घोषित किया जाए. वहीं, इनेलो प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर अभय चौटाला ने जानकारी साझा की है.

INLD की ये है तैयारी

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित करने को लेकर हिसार से पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में पार्टी ने 5 सीनियर नेता जिनमें प्रकाश भारती, ओमप्रकाश गौरा, श्याम सिंह राणा, राजेश गोदारा व भुपेंद्र सिंह दरियापुर को प्रत्याशी तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी है. इन पांचों नेताओं की कमेटी आदमपुर हल्के में जनता के बीच जाकर प्रत्याशियों के नाम मांगेगी कि आदमपुर उपचुनाव के लिए किसे प्रत्याशी घोषित किया जाए.

अभय चौटाला ने बताया कि ये कमेटी 10 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को सौंपेगी और उसके बाद 11 या 12 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि 14 अक्टूबर से आदमपुर उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुट जाएं.

बेटे को राजनीति में सेट करने के लिए थोपा उपचुनाव

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर का उपचुनाव बेवजह वहां की जनता पर थोप दिया है. कुलदीप बिश्नोई को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है और वो इस उपचुनाव के जरिए अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि आदमपुर हल्के के विकास से बिश्नोई परिवार को कोई मतलब नहीं है. उनका भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने का सीधा मतलब अपने घोटालों पर पर्दा डालना है. उनके पीछे ईडी व सीबीआई हाथ धोकर पड़ी थी और वो बीजेपी ज्वाइन नहीं करते तो जेल में जाने के लिए तैयार रहना पड़ता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!