हिसार: हांसी शहर में होंगे 14 करोड़ रुपये के विकास कार्य, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

हिसार | हरियाणा के जिला हिसार स्थित हांसी (Hansi) शहर में जल्द ही 14 करोड़ रुपये की लागत से नए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे. नगर परिषद में आयोजित वित्त समिति की बैठक के बाद विकास कार्यों को मंजूरी दे दी गई है. शहर में 195 विकास कार्य होंगे, जिसमें 50 लाख रुपये की लागत से शहर की अधिकांश सड़कों का निर्माण व श्री शाम मंदिर के पास तोरण द्वार व चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इस दौरान 199 विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये.

Smart Sadak Road

जल्द ही होंगे विकास कार्य शुरू

परिषद की वित्त समिति की बैठक कई दिनों से नहीं हो रही थी. कुछ दिन पहले एक बैठक निर्धारित की गई थी लेकिन समिति के सदस्य की अनुपस्थिति के कारण बैठक रद्द कर दी गई थी. बैठक में जिन विकास कार्यों पर सहमति बनी है, उनके जल्द ही टेंडर कर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे. बैठक में 14.29 करोड़ रुपये के विकास कार्य भी शामिल थे. परिषद को हाल ही में इसके लिए अनुदान मिला है.

कुछ पार्षदों ने किया विरोध 

इस बैठक का कुछ पार्षदों द्वारा विरोध किये जाने की भी सूचना है लेकिन आपको बता दें कि वित्त समिति की बैठक पिछले महीने होनी थी. बैठक से एक दिन पहले दोनों सदस्यों ने बैठक में आने में असमर्थता जताई. इसके बाद, बैठक स्थगित कर दी गई. परिषद की सदन की बैठक भी दिवाली के नजदीक होनी थी. फिर पार्षदों के व्यस्त होने के कारण सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी.

नौ विकास कार्यों के प्रस्ताव निरस्त

चर्चा के दौरान करीब नौ विकास कार्यों के प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए. ये विकास कार्य गलत एस्टीमेट और नाम के कारण रद्द किये गये थे. आने वाले दिनों में समिति द्वारा इन पर पुनर्विचार किया जाएगा. शेष विकास कार्यों को सहमति से मंजूरी दे दी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!