हरियाणा के हांसी में बनेगा सूबे का पहला गीता चौक, ग्लोब में भारत दिखेगा सोने की चिड़िया

हांसी | इतिहास में हमें पढ़ाया गया था कि भारत कभी सोने की चिड़िया हुआं करता था. लेकिन, अब हमें ठीक इसी तरह का नजारा देखने को मिलेगा. बता दें कि हांसी में ऐसे चौक का निर्माण किया जा रहा है जिसके ग्लोब पर भारत को सोने की चिड़िया के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा. ग्लोब में भारत के मानचित्र को गोल्डन रूप में प्रस्तुत किया जाएगा.

Shankar Chowk Gurugram

इस जगह पर बन रहा चौक

बता दें कि हिसार से दिल्ली हाइवे पर हांसी शहर में एंट्री प्वाइंट पर इस चौक का निर्माण किया जा रहा है. इसमें देश के मानचित्र को सोने की चिड़िया के रूप में दिखाया जाएगा. इस चौक को गीता चौक के नाम से जाना जाएगा.

हरियाणा में इस तरह का पहला चौक

यहां पर देश के मानचित्र पर फाइबर प्लास्टिक से बनाई गई भव्य भगवत गीता को रखा जाएगा. इस चौक पर सृष्टि रचयिता द्वारा विश्व को हाथ में उठाए हुए दिखाया जाएगा. इसके साथ ही दुनिया के सभी देशों के मानचित्र भी दर्शाए गए हैं, जिसमें भारत के नक्शे को गोल्डन रूप में दर्शाया जाएगा. वहीं, ग्लोब के ऊपर भगवत गीता को स्थापित किया जाएगा. बीएंडआर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में इस तरह का यह पहला चौक होगा.

304 ग्रेड स्टील का इस्तेमाल

दिल्ली की एक नामी कंपनी द्वारा इस चौक पर सभी निर्माण कार्य बड़ी बारीकी से किए जा रहे हैं. इसके निर्माण के लिए 304 ग्रेड स्टील का प्रयोग किया जा रहा हैं ताकि कभी भी इस पर जंग न लग सके. वहीं, करीबन 4 फीट आकार और 80 किलोग्राम वजनी गीता का निर्माण एफआरपी से किया गया है.

ग्लोब के निर्माण में भी स्टील का इस्तेमाल किया गया है जिसका वजन करीब 800 किलोग्राम होगा. साथ ही, हाथों को भी स्टील से बनाया है और इन्हें भी गोल्डन कलर दिया गया है. चौक पर इसके लिए ढांचे का काम लगभग पूरा हो चुका है. ढांचे के अलावा गीता चौक की लंबाई करीब 16 फीट बनाई जाएगी, जिसमें दो फीट के हाथ, 10 फीट का ग्लोब और 4 फीट की भगवत गीता बनवाई गई है.

लाइटों व पौधों से बढ़ेगी सुंदरता

हांसी के कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल नरवाल ने बताया कि चौक पर स्थापित ग्लोब में रंग-बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएगी. रात के समय इन रंग-बिरंगी लाइटों से इसकी सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. वहीं, पार्क में चौक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बड़े आकार के पाम के पौधे मंगवाए गए हैं. इनके अलावा पार्क में हरी-भरी घास के लिए अन्य खूबसूरत पौधे भी लगाए जाएंगे. इस चौक के बनने से हांसी शहर की खूबसूरती में और अधिक निखार आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!