हरियाणा में शादी से 2 दिन पहले मिली सरकारी नौकरी, एक घर से 5 सदस्यों का चयन; अखबार बांटने वाले की भी लगी लॉटरी

हिसार | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में ग्रुप D भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के घर खुशियों का माहौल बना हुआ है. एक शख्स को तो शादी से 2 दिन सरकारी नौकरी का तोहफा मिला है तो उसकी खुशियां दोगुनी हो गई है. वहीं, ग्रुप C व D भर्ती के फाइनल परिणाम में फतेहाबाद के एक परिवार में देवरानी- जेठानी का चयन हुआ है. उधर, टोहाना में अखबार बांटने वाले एक युवक को भी बिजली विभाग में नौकरी मिली है.

SADHI

शादी से 2 दिन पहले मिली सरकारी नौकरी

हिसार जिले के गांव हसनगढ़ निवासी पवन की 11 मार्च को शादी थी. 8 मार्च को ग्रुप D भर्ती का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ था. इसमें पवन का नाम भी शामिल था. जिस दिन उसका घुड़चढ़ी का कार्यक्रम था, ठीक उसी दिन मेडिकल होना था तो पवन पहले मेडिकल करवाने हिसार के सिविल अस्पताल पहुंचा और उसके बाद दूल्हा बना. शादी की खास बात यह रही कि पवन ने बिना दहेज के शादी कर समाज के सामने मिसाल पेश की.

परिवार से 5 सदस्य की लगी सरकारी नौकरी

फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र के चंदड़ गांव की सीमा देवी का ग्रुप D में चयन हुआ है. पिछले महीने उसकी जेठानी का ग्रुप C में MPHW की पोस्ट पर चयन हुआ है. इन दोनों के अलावा, उनके पति व तीसरे भाई को हाल ही की बीजेपी सरकार में सरकारी नौकरियां मिली है. ऐसे में उनके घर से 5 सदस्यों को सरकारी नौकरी हासिल हुई है. सीमा ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक घर के 5 सदस्यों को सरकारी नौकरी मिलेगी, लेकिन हरियाणा की मनोहर सरकार की बिना खर्ची और पर्ची की नीति की बदौलत यह संभव हो सका है.

अखबार बांटने वाले को मिली सरकारी नौकरी

टोहाना में पिछले 18 साल से अखबार बांटने का काम करने वाले मोनू ने बताया कि उसने ग्रुप C का पेपर दिया था और फरवरी महीने में उसे बिजली विभाग में ALM के पद पर कैथल में नियुक्ति मिली है. उसने बताया कि उसे बिना खर्ची और पर्ची के सरकारी नौकरी हासिल हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!