हरियाणा में दुष्यंत चौटाला को एक और बड़ा झटका, MLA जोगीराम सिहाग ने भी दिया इस्तीफा

हिसार | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूटने के बाद लोकसभा चुनावों के बीच दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं घट रहा है. पार्टी में बगावत की सुगबुगाहट तेज हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने लिखित रूप में अपना इस्तीफा डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेज दिया है और अब एक विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया है.

Jogi Ram Sihag

JJP विधायक ने दिया इस्तीफा

बरवाला विधानसभा क्षेत्र से JJP विधायक जोगीराम सिहाग ने भी इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि मैंने केवल पार्टी के पदों से इस्तीफा दिया है. अभी पार्टी में ही हूं और भविष्य के बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

JJP से इस्तीफा देने के बाद जोगीराम सिहाग किस दल का दामन थामेंगे, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. हालांकि, कुछ लोग उनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की कयास लगा रहे हैं तो वहीं उनके बीजेपी में शामिल होने की भी संभावना बनी हुई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहद करीबियों में उनकी गिनती होती है.

टिकट नहीं मिलने पर छोड़ी थी BJP

2019 के लोकसभा चुनावों में बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने नाराज होकर जननायक जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. JJP पार्टी ने उन्हें बरवाला हल्के से अपना प्रत्याशी घोषित किया था और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सुरेन्द्र पूनिया को हराकर पहली बार विधायक बनने का गौरव हासिल किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!