हरियाणा में JJP को एक और बड़ा झटका, राहुल मक्कड़ ने लौटाई चाबी

हांसी | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में बिखराव की स्थिति पैदा हो गई है. एक के बाद एक कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला रफ्तार पकड़ चुका है. पार्टी में इस कदर भगदड़ मची हुई है कि प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह JJP को अलविदा कह चुके हैं. इसके अलावा, बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग भी पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे चुके हैं.

jjp

JJP को एक और बड़ा झटका

साल 2019 के विधानसभा चुनावों में JJP की टिकट पर हांसी सीट से चुनाव लड़ चुके रविन्द्र राहुल मक्कड़ ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है. वो हांसी हल्के से पार्टी के अध्यक्ष भी थे. इस चुनाव में उन्होंने BJP प्रत्याशी विनोद ब्याना को कड़ी चुनौती दी थी और बेहद कम मार्जिन से जीत हासिल करने से चूक गए थे. ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना दुष्यंत चौटाला के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं होगा.

अजय चौटाला को भेजा इस्तीफा

JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को भेजे अपने इस्तीफे में राहुल मक्कड़ ने लिखा है कि वह निजी कारणों से जननायक जनता पार्टी के हल्का प्रधान के पद से व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!