हिसार में बढ़ा कोरोना संक्रमण का असर, सिर्फ 20 दिनों में रिकवरी रेट गिरकर 83 फीसदी हुआ

हिसार । जिले में कोरोना संक्रमित केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट लगातार घट रहा है. जिले में सिर्फ 20 दिनों में ही रिकवरी रेट 14 फीसदी रह गया है. एक अप्रैल को हिसार में कोरोना का रिकवरी रेट 97.07 फीसदी पर था.

corona photo

लेकिन अप्रैल माह में यह लगातार गिरते हुए 83.75 फीसदी पर आ गया है. अगर संक्रमित केसों की संख्या में इसी तरह इजाफा होता रहा तो अप्रैल के आखिरी दस दिनों में 10 फीसदी रिकवरी रेट और कम हो सकता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढना तय है.जिले में मंगलवार को कुल 549 मामले मिले थे, वहीं कोरोना की वजह से 5 मौतें भी हुई है.

बीते तीन दिनों में कोरोना के 1500 से अधिक मामले सामने आए हैं. मंगलवार को गांव शिकारपुर में 75 वर्षीय वृद्धा, सात रोड़ खास से 38 वर्षीय युवक, सिसाय बोलान और हांसी से दो वृद्धों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमित केसों की संख्या बढ़कर 21625 हो गई है. एक्टिव केस भी बढ़कर 3154 हो गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!