हरियाणा सरकार की हिसार जिले को बड़ी सौगात, एयरपोर्ट के पास बनेगा इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर; होंगे ये फायदे

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. प्रदेश सरकार हिसार एयरपोर्ट के पास 1605 एकड़ भूमि पर इंटीग्रेटेड मैनुफैक्चरिंग कलस्टर स्थापित करने की योजना बना रही है. यह कलस्टर अमृतसर, कोलकता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना के तहत ही विकसित किया जाएगा.

Dushyant Choutala

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए वो जल्द ही केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि इसे मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी और विश्व स्तर की मैन्युफैक्चरिंग के साथ विकसित किया जाएगा ताकि इसमें लगने वाली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो सके.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 1605 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस कलस्टर में बिजली, पानी, सड़कें, सीवरेज आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी ताकि ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग की यूनिट स्थापित हो सके.

दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को आदेश दिए कि इसके लिए भूमि अधिग्रहीत करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए ताकि कार्य को जल्द शुरू किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस कलस्टर को विकसित करने में सिविल एविएशन और उद्योग विभाग पूरा सहयोग करेंगे.

उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर हिसार एयरपोर्ट के नजदीक बनाया जा रहा है. इससे पश्चिमी और पूर्वी फ्रेड कॉरिडोर तक पहुंच आसान होगी और विभिन्न रेल लाइनों से जुड़ने वाले हिसार जंक्शन की निकटता का भी लाभ मिलेगा.

इंवारयमेंट के लिए मांगी NOC

हरियाणा के डिप्टी सीएम ने बताया कि इस IMC परियोजना को राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसकी विस्तृत मास्टर प्लान और इंजीनियरिंग गतिविधियों की तैयारी के लिए सलाहकार नियुक्त कर पर्यावरण की मंजूरी मांगी जा रही है.

उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना से हिसार व आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा एवं हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!