HTET Exam: हिसार में जोरों-शोरों से चल रही है एचटेट परीक्षा की तैयारियां, बनाए गए 28 परीक्षा केंद्र

हिसार । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पूरे हरियाणा में अध्यापकों के लिए हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एचटेट इस सत्र में 2 और 3 जनवरी 2021 को आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा में तीनों स्तरों के कुल 261299 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इन परीक्षाओं के लिए पूरे हरियाणा में कई जिलों में अनेक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में हिसार जिले में भी एचटेट की परीक्षा को लेकर 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में कुल 22349 परीक्षार्थी शिक्षा देने आएंगे.

HTET

इतने परीक्षार्थी लेंगे परीक्षाओं में भाग

एचटेट परीक्षा में तीन स्तर के लिए 2 दिन व 4 शिफ्ट में
परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रथम स्तर पीआरटी के लिए पूरे हरियाणा से 73633 और हिसार में 6544 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. दूसरे स्तर टीजीटी के लिए पूरे हरियाणा से 105481 और हिसार जिले से 8510 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं और तीसरे स्तर यानी पीजीटी के लिए पूरे हरियाणा से 82185 और हिसार जिले से 7295 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. इन परीक्षाओं के लिए शीघ्र ही जिला स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा.

बैठक में होगी इन मुद्दों पर चर्चा

इस बैठक में इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक व निष्पक्ष रुप से संपन्न करवाने के लिए अनेक रणनीतियों पर विचार विमर्श किया जाएगा. इसके साथ-साथ परीक्षाओं को नकल से बचाने के लिए परीक्षा केंद्र के हर रूम में एक इनविजीलेटर के साथ-साथ सुपरिटेंडेंट रहेगा, जेमर लगाए जाएंगे एवं हर प्रकार से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित फ्लाइंग टीमें भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी. करोना से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. एक हेल्थ टीम भी हर परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!