हरियाणा को जल्द मिलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, हिसार तक दौड़ेगी नई दिल्ली- इंदौर एक्सप्रेस

हिसार | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. सूबे के लोगों को बहुत जल्द एक और लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. आगामी कुछ महीनों में इंदौर- नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को हिसार रेलवे स्टेशन तक संचालित करने की तैयारियां शुरू हो गई है.

Train Railways

रेलवे बोर्ड की पूरी तैयारी

बता दें कि इंदौर- नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन को सप्ताह में सातों दिन संचालित करने को लेकर रेलवे बोर्ड से सैद्धांतिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. माना जा रहा है कि नई सरकार के अस्तित्व में आते ही इस ट्रेन के विस्तार और इसे प्रतिदिन संचालित करने को लेकर औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी.

वर्तमान में इस ट्रेन का सप्ताह में 3 दिन संचालन हो रहा है और दोनों ही दिशाओं में इस ट्रेन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यात्रियों के बीच बेहद कम समय में लोकप्रिय हुई इस ट्रेन की हर श्रेणी में ज्यादातर समय वेटिंग रहती है. इसकी वजह है कि इंदौर से नई दिल्ली के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस सबसे छोटे रूट और तीव्र गति से चलती है, जबकि बाकी ट्रेनें लंबे रूट से संचालित होती है और नई दिल्ली पहुंचने में काफी समय लेती है.

कई जिलों को मिलेगा सीधा फायदा

इंटरसिटी के बाद नई दिल्ली सुपरफास्ट ही ऐसी ट्रेन है, जो तीव्र गति से कम समय में यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचा रही है. ऐसे में इस ट्रेन का हिसार तक विस्तार होने से हरियाणा के कई जिलों के यात्रियों को नई दिल्ली और इंदौर तक एक और सुपरफास्ट ट्रेन का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!