अलर्ट: आने वाले कुछ दिनों में कैसा होगा हरियाणा में मौसम

हिसार । हरियाणा में अगले चार-पांच दिनों में मौसम के मिजाज को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है. कृषि मौसम विज्ञान विभाग के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने  पूर्वानुमान जारी किया गया है. साथ ही किसानों के लिए सलाह भी जारी की गई है.

हरियाणा राज्य में 10 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण  7 दिसंबर से 9 दिसंबर के मध्य राज्य में बीच-बीच में आंशिक बादल संभावित हो सकते है.

Webp.net compress image 23

 फसलों में होने वाली भूमि जनित बीमारियों से बचाव के लिए उपाय

गेहूं की पछेती बिजाई जल्दी से जल्दी पूरी करे. इसके लिए प्रति  बिजाई के लिए उन्नत किस्में डब्ल्यू एच 11 24 व डब्ल्यूएच 1021 के प्रमाणित बीज की मात्रा 50 किलो प्रति एकड़ प्रयोग करें. बिजाई से पहले बीज जनित व भूमि जनित बीमारियों से बचाव के लिए टेबुकोनाजोले 1 ग्राम प्रति किलो ग्राम बीज या कार्बोक्सिन 2 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से बीज उपचार अवश्य करें.

सभी किसानों को इन बातों का ध्यान रखकर सिंचाई करनी चाहिए

  • अगर अगेती गेहूं की फसलों 21 दिन हो गए हैं तो उनमे पानी की सिंचाई अवश्य करें.
  • अगेती सरसों की फसल में निराई गुड़ाई कर खरपतवार निकाले व नमी संचित करें. अगर पानी उपलब्ध हो तो सिंचाई भी आवश्यकता अनुसार करें.
  • मौसम खुश्क रहने की संभावना को देखते हुए लगी हुई, सब्जियों व फलदार पौधों तथा हरे चारे वाली फसलों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
  • सभी किसान भाई नरमा,कपास धान व अन्य फसल बेचने के लिए मंडी /गांव में मास्क अवश्य पहन कर रखे तथा सामाजिक दूरी अवश्य बनाकर रखें ताकि कोरोना के बचाव से बचा जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!