CBSE Exam 2021: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी होंगे डिजिटल एडमिट कार्ड

नई दिल्ली । इस बार CBSE की दसवीं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. डिजिटल एडमिट कार्ड जारी करने से कोरोना के फैलने का खतरा बहुत कम हो जाएगा. लगभग 23 हजार विद्यार्थी केवल सोनीपत से इन परीक्षाओं में भाग लेंगे.

CBSE

प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं

सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लॉगिन पर CBSE बोर्ड द्वारा डायरेक्ट डिजिटल एडमिट कार्ड भेजा जाएगा. सीबीएससी बोर्ड से डिजिटल एडमिट कार्ड प्राप्त करने के पश्चात स्कूल द्वारा डिजिटल प्रवेश पत्र को अपने छात्रों तक पहुंचाया जाएगा. सभी विद्यार्थी CBSE बोर्ड द्वारा जारी किए गए डिजिटल एडमिट कार्ड को स्कूल की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. छात्रों को इन एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करवाने की कोई जरूरत नहीं है.

इससे छात्रों को स्कूल के चक्कर नहीं काटने होंगे. सभी विद्यार्थियों को यह एडमिट कार्ड स्कूल के प्रिंसिपल के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ मिलेगा. एक स्पेशल यूजर आईडी और पासवर्ड सभी छात्रों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इसी के माध्यम से वे अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे.

प्रवेश पत्र पर ही मिलेंगी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां

सभी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचने की महत्वपूर्ण जानकारियां इन्हीं एडमिट कार्ड पर दी जाएंगी. एग्जाम सेंटर पर विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी है, क्या-क्या नियम शर्ते हैं, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर रहेगी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का टाइम, परीक्षा हॉल में एंट्री का टाइम, प्रश्न पत्र मिलने का टाइम आदि सभी जानकारियां इस एडमिट कार्ड पर दर्ज होंगी.

फर्जी छात्रों पर लगेगा अंकुश

सभी जानते हैं कि कोरोना काल में यह परीक्षाएं हो रही है. इसलिए परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा से संबंधित कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. एडमिट कार्ड भी इस बार इसी सोच के तहत तैयार किए गए हैं. विद्यार्थियों को इससे बहुत अधिक लाभ मिलेगा और फर्जी विद्यार्थियों पर भी अंकुश लग सकेगा. -वीके मित्तल, अध्यक्ष, सहोदय.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!