CSK Vs RCB: आज के मुकाबले में विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, पढ़े पूरी अपडेट

नई दिल्ली, CSK Vs RCB | आज IPL का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली है. चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में आरसीबी का प्रतिनिधित्व विराट कोहली ही करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने बेटे के जन्म की वजह से टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था. विराट कोहली एक लंबे समय के बाद आज उनके फैंस को क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

Virat Kohli

लंबे समय बाद क्रिकेट खेलते नजर आएंगे कोहली

इसी के साथ उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का भी शानदार मौका है. अगर आज के मुकाबले में वह 15 रन बना लेते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक सीएसके के खिलाफ 16 सीजन में कुल 31 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 985 रन बनाए है. विराट कोहली जैसे ही 15 रन बना लेते हैं, तो वह सीएसके के खिलाफ हजार रन पूरे करने वाले आरसीबी के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

विराट कोहली से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है और वह ऐसा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज है. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 16 सीजन में 1057 रन बनाए हैं और कोहली इस लीग में ओवरऑल धवन के बाद सीएसके के खिलाफ हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा, विराट कोहली इस मुकाबले में आपको कई अन्य रिकार्ड अपने नाम करते हुए नजर आएंगे. यदि वह 6 रन और बना लेते हैं, तो वह T20 में 12,000 बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit