IPL 2023: आईपीएल में अब 11 नहीं बल्कि खेलेंगे 15 खिलाड़ी, यहाँ समझे क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 के आयोजन को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. इस बार आईपीएल के इतिहास में पहली बार मिनी ऑक्शन कोच्चि में होगा, जिसके लिए 23 दिसंबर का दिन तय किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मिनी ऑक्शन में शामिल होने वाले 991 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, आईपीएल की सभी 10 टीमों में स्पॉट की बात करें तो कुल मिलाकर यह आंकड़ा 87 खिलाड़ियों का ही है यानि कि लगभग 900 खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रहने वाले हैं.

IPL Image

आईपीएल 2023 के सीजन में इस बार बीसीसीआई एक नया नियम लागू करने पर विचार कर रही है, जिसे इम्पैक्ट प्लेयर रूल कहा जा रहा है. इम्पैक्ट प्लेयर रूल काफी अहम है और आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ये नियम आखिर है क्या और इसे कैसे लागू किया जाएगा.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल

BCCI द्वारा घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में इस नियम को पहली बार लागू किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया कि इसे चेक किया जा सकें और खिलाड़ियों को भी इस रूल के बारे में जानकारी हासिल हो जाए. बता दें कि इस रूल के तहत जब कप्तान टॉस के लिए मैदान में जाएगा तो उसे 11 की जगह पर 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी होगी.

हालांकि, प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 11 प्लेयर ही रहेंगे लेकिन बाकी के 4 प्लेयर इम्पैक्ट प्लेयर रूल के लिए तैयार रहेंगे. इसके बाद पारी का 14वां ओवर खत्म होने से पहले कप्तान को प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को बाहर कर चार इम्पैक्ट प्लेयर में से एक को अंदर लाना होगा.

14 ओवर होने के बाद कप्तान इस रूल का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इस नियम की खास बात ये है कि जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत टीम में आएगा, वो बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम कर सकेगा. 10 ओवर से कम का मैच होने पर यह रूल लागू नहीं होगा.

सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में लागू हुआ था नियम

बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में जब पहली बार यह नियम लागू किया गया था तो रितिक शौकीन इम्पैक्ट प्लेयर बनने वाले पहले खिलाड़ी थे. इम्पैक्ट प्लेयर आने से टीमों को काफी फायदा और नुकसान दोनों हो सकते हैं. खास तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर के लिए ऑलराउंडर्स की भूमिका ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाएगी. बीसीसीआई भी इस कोशिश में है कि नए नियमों को लागू कर आईपीएल को और अधिक रोमांचक बनाया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!