Delhi MCD Election: वोटिंग के दिन मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव, 4 दिसंबर को यह रहेगा टाइम

नई दिल्ली, Delhi MCD Election | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में MCD चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. ऐसे में मतदाताओं की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा बदलाव किया है. 4 दिसंबर को मतदान के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनलों से सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल में मेट्रो चलेगी. डीएमआरसी ने कहा है कि सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन रविवार की सामान्य समय सारिणी के हिसाब से चलेंगी.

Delhi Metro

वहीं, 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनावों को लेकर दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं. इन चुनावों को लेकर दिल्ली पुलिस ने निगरानी बढ़ाने, साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाली गतिविधियों पर नजर, अवैध तरीके से वोटर्स को रिझाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने जैसी गतिविधियों पर स्पेशल ध्यान रखना शुरू कर दिया है. वहीं चुनावों को देखते हुए शुक्रवार यानि 2 दिसंबर शाम साढ़े पांच बजे से तीन दिनों तक ड्राई डे भी लागू किया गया है. इसके अलावा 7 दिसंबर को मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा. यानि इन दिनों में राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेगी.

BJP का है कब्जा

बता दें कि दिल्ली एमसीडी पर लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी का राज़ है. ऐसे में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी एमसीडी चुनाव जीत कर अपनी छाप छोड़ने के मूड में नजर आ रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दोनों जगहों पर आप पार्टी का राज़ होगा तो विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी. ऐसे में उन्हें एक मौका मिलना चाहिए. वहीं 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी भी चुनाव प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. केन्द्रीय मंत्रियों समेत अन्य राज्यों के सीएम सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने वोटर्स को रिझाने के लिए अनेक जनसभाओं का आयोजन किया गया है.

चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने भ्रष्टाचार, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं आदि मुद्दों को लेकर एक- दूसरे पर निशाना साधते हुए वोटरों के बीच अपनी बात रखी है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रचार के दौरान वोटरों से अपील करते हुए कहा है कि फिर से एमसीडी की कमान बीजेपी के हाथ आती है तो राजधानी को पेरिस की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!