झज्जर के इस सरकारी स्कूल की धर्मशाला में लग रही कक्षाएं, यहाँ पढ़ें कारण

झज्जर | हरियाणा के जिला झज्जर में पिछले दो- तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण बेरी के राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कई फुट पानी जमा हो गया है. भारी बारिश की आशंका के चलते जिला प्रशासन की ओर से सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गयी. सुबह बेरी के स्कूल में पानी निकालने के लिए नगर निगम अधिकारियों ने स्कूल में पाइप और पंपसेट लगाए लेकिन शाम तक पंपसेट चालू नहीं हो सके.

school teacher

धर्मशाला में लगी क्लास

स्कूल में पानी भर जाने के कारण मंगलवार को धर्मशाला में कक्षाएं लगी. सरकार ने बेरी के स्कूल को मॉडल स्कूल तो बना दिया है, लेकिन कई सालों से स्कूल में जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का निर्माण पिछले चार साल से पूरा नहीं हो सका है. इसलिए जब तक स्कूल की पानी की निकासी नहीं हो जाती, तब तक धर्मशाला में कक्षाएं लगेंगी.

लोगों ने कही ये बातें…

प्रशासन की ओर से सोमवार की सुबह स्कूल से पानी निकालने के लिए पाइप व पंपसेट रखवाये गये, लेकिन शाम तक चालू नहीं किये गये. इसके चलते मंगलवार को धर्मशाला में कक्षाएं लगी है- कुलदीप सिंह, प्राचार्य, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बेरी, झज्जर

पानी निकालने के लिए स्कूल में पाइप और पंपसेट भेजे गये हैं. जल्द ही पंप सेट चालू कराकर स्कूल का पानी निकलवाया जाएगा- सुनील कुमार, एमई, नगर पालिका, बेरी, झज्जर

स्कूल परिसर में पानी भर जाने के कारण मंगलवार को धर्मशाला में कक्षाएं लगी है. पानी निकलवाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि स्कूल से पानी जल्द निकलवाया जाएगा- रविन्द्र कुमार, एसडीएम, बेरी, झज्जर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!