सरकार को सरसों नही बेचेंगे किसान, प्राइवेट खरीददार दे रहे हैं एमएसपी से ज्यादा रेट

झज्जर | देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में आज से सरसों की खरीद शुरू हो रही है. इस बार किसानों को सरसों की फसल का भाव खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से 700 रुपए प्रति क्विंटल तक ज्यादा मिल रहा है. जिसकी वजह से सरकार की झोली सरसों से खाली रह सकती है. इस बार प्राइवेट खरीददार सरकार के एमएसपी से ज्यादा भाव दे रहे हैं.

KISAN2

वहीं 1 अप्रेल से गेहूं की खरीद भी शुरू होने जा रही है. हरियाणा सरकार की बेबसाइट fasal.haryana.gov.in में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्टर्ड किसानों की फसल सरकार खरीदेगी. वहीं आढ़तियों का कहना है कि जब किसान को कही भी जाकर फसल बेचने की आजादी है तो दिल्ली के किसानों को भी बहादुरगढ़ में अपनी फसल बेचने की आजादी होनी चाहिए. फसल खरीद की अभी तक कोई व्यवस्था न होने के कारण भी आढ़ती परेशान नजर आए.

इधर बहादुरगढ़ अनाज मंडी के हालात भी काफी बदतर नजर आए. यहां पिछले 25 दिनों से सफाई न होने के कारण जगह जगह गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं. यहां किसानों के बैठने व पीने के लिए पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. शेड की व्यवस्था न होने से बारिश होने पर फसल के भीगने का भी खतरा बना हुआ है. इस बदहाली के बीच किसान अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!