हत्याकांड: पुश्तैनी जमीन कबजाने के लिए झज्जर जिले के युवक ने दादा, मां तथा भाई की गला घोटकर की हत्या

झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले से वारदात का ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें युवक ने पुश्तैनी जमीन को हड़पने के लिए अपने खून के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया. बता दें कि इस युवक ने पहले अपने दादा की हत्या की, उसके कुछ दिन बाद अपनी मां व अपने सगे भाई की भी मौत कर दी. गौरतलब है कि जिस जमीन को हथियाने के लिए युवक ने अपने खून के रिश्ते का कत्ल किया. अब वह जमीन भी उसके पास नहीं है. अपितु यह जमीन उनके पास है जिन्होंने आरोपी को बहला-फुसलाकर हत्या करने के लिए उकसाया था.

Crime Image

हरियाणा के झज्जर जिले के डीघल गांव के निवासी संजीव ने अपने पुश्तैनी जमीन को हथियाने के लिए ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया. बता दें कि इस पूरे हत्याकांड की सूचना बुधवार को जिला लघु सचिवालय में एएसपी भारती डबास ने मीडिया को दी. एएसपी ने बताया कि झज्जर जिले के डीघल गांव में पिछले साल 11 सितंबर की रात 78 वर्ष के ईश्वर की मौत हुई थी. लेकिन परिवार वालों ने सामान्य मृत्यु समझकर पोस्टमार्टम नहीं कराया था. लेकिन उसके 20 दिन बाद इसी घर में ईश्वर की पुत्रवधु सुशीला व सचिन का शव भी फाशी के फंदे से लटका मिला था.

पिता ने बेटे के खिलाफ की पुलिस में शिकायत

बता दें कि सुशीला व सचिन के शवों का अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. किंतु जब इस मामले में कोई शिकायत नहीं करवाई गई तो पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की थी. इस बीच एक-दो दिन पहले डीघल निवासी धर्मवीर ने पुलिस को यह सूचना दी थी, कि उसे ऐसा संदेह है कि उसके पिता ईश्वर व उसकी पत्नी सुशीला और बेटे सचिन की हत्या की गई है और इसके लिए उसका सगा बेटा संजीव किसी ना किसी रूप में शामिल है. धर्मवीर की शिकायत पर जब पुलिस ने संजीव को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद मामले की सारी सच्चाई सामने आ गई.

आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर भेजा गया

इस मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि संजीव ने अपने दादा की हत्या साढ़े 4 एकड़ की जमीन को हड़पने के लिए की थी. संजीव ने अपने दादा ईश्वर का गला घोट कर हत्या की‌ थी. इसके कुछ दिनों बाद संजीव ने अपनी मां व भाई के खाने में नींद की गोलियां मिला दी. उसके बाद उनकी गला घोटकर घटा हत्या कर दी. बाद में उनके शवों को फांसी के फंदे पर लटका दिया. उसने अपनी मां व भाई के शव को फांसी के फंदे पर इसलिए लटकाया ताकि ये हत्या आत्महत्या लगे. बता दें कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर इस मामले में अभी कुछ और पर्दाफाश होने के आसार भी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!