हरियाणा में रेलयात्रियों की बढ़ेगी परेशानी; जींद, रोहतक होकर गुजरने वाली छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 30 सितंबर तक रद्द

जींद | हरियाणा में रेलवे यात्रियों को आने वाले दिनों में परेशानी झेलनी पड़ सकती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते जाखल, जींद और रोहतक से होकर गुजरने वाली छिंदवाड़ा- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है.

RAIL TRAIN

ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर कैंट- छिंदवाड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक रद्द रहेगी तो वहीं ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा- फिरोजपुर कैंट 12 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक रद्द रहेगी. बता दें कि जींद और रोहतक से काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन के जरिए दिल्ली और झांसी का सफर तय करते हैं. ऐसे में इस ट्रेन का संचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

6 बजे जींद पहुंचती है ट्रेन

बता दें कि ट्रेन नंबर 14623 सुबह 7: 45 बजे सिवनी से रवाना होकर छिंदवाड़ा, भोपाल, ललितपुर, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा, दिल्ली, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ़, रोहतक होते हुए शाम 6 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद उचाना, नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, फरीदकोट होते हुए रात 11 बजकर 25 मिनट पर फिरोजपुर कैंट पर पहुंचती है.

इसी तरह ट्रेन नंबर 14624 सुबह 4:10 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, मानसा, जाखल, टोहाना, नरवाना, उचाना होते हुए आठ बजकर 56 मिनट पर जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां 2 मिनट के ठहराव के बाद रोहतक, बहादुरगढ़, नांगलोई, शकूरबस्ती, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, ललितपुर, भोपाल होते हुए सिवनी पहुंचती है.

वहीं, जींद स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि झांसी में वाशेबल एप्रेन कार्य के चलते छिंदवाड़ा- फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने की उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. आधिकारिक रूप से कोई पत्र मिलता है तो यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना से अवगत करा दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!