नवनिर्मित स्वागत द्वार के ऊपरी हिस्से के ढहने से लोगों में दहशत,कम गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग का अंदेशा

 जींद  I सरकारी बिल्डिंगों की निर्माण सामग्री को लेकर आये दिन सवाल उठते रहते हैं क्योंकि बहुत से वाकये ऐसे देखने को मिलते हैं जहां इमारत का उद्धघाटन होने से पहले ही इमारत ढह जाती है. ऐसी ही एक घटना प्रदेश के सफीदों के खानसर चौक पर स्थित स्वागत द्वार का ऊपरी हिस्सा अचानक ढह गया परन्तु ग़नीमत यह रही कि यहाँ जानमाल की हानि होने से बाल-बाल बच गई.

JIND

दरअसल सबसे मुख्य पहलू यह है कि इस स्वागत द्वार का निर्माण नगरपालिका द्वारा अभी कुछ दिन पहले ही करवाया गया था,अतः सबसे बड़ी बात यही निकलकर सामने आ रही है कि इसको बनाते समय खराब व नीचतम गुणवत्ता का माल उपयोग में लाया गया जिससे यह इमारत इतनी जल्दी नीचे गिर गयी. स्वागत द्वार के ऊपरी पत्थर गिरने से लोगों में अचानक भय फैल गया व वहाँ से गुजरने वाली यातायात सेवा भी ठप्प पड़ गयी ,जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.जिसके बाद वहां से मलबा हटवाकर यातायात को फिर से दुरुस्त करवाया गया.

जानकारी के मुताबिक शहर में कई जगहों पर ऐसे स्वागत द्वार बनाये गए हैं जिनके निर्माण में लाखों रुपये का खर्च आया है,परन्तु द्वार का इतनी जल्दी गिरना नगरपालिका की बड़ी लापरवाही को दर्शाते हुए यह भी दिखाता है कि इसके निर्माण में घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है.

नगरपालिका प्रधान ने कहा जांच कार्यवाही शुरू
वहीं नगरपालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने कहा कि यह घटना गेट के नीचे किसी बड़े व ऊंचे वाहन के गुजरने से हुई है,परन्तु साथ ही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के बारे में जानकारी नगरपालिका इंजीनियर से ली जाएगी,जिसके बारे में कार्यवाही शुरू हो चुकी है.यदि निर्माण सामग्री को लेकर कहीं भी कोई गड़बड़ पाई जाती है तो भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!