15 अगस्त को हरियाणा में किसानों की ट्रैक्टर परेड, गंडासा- हुक्का समेत कृषि यंत्रों का होगा प्रदर्शन

जींद । कृषि कानूनों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जोरदार ट्रैक्टर परेड निकालने का फैसला किया है. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदेश के किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी है. परेड में जैली, गंडासा, हुक्का, बैलगाड़ी और खेती में इस्तेमाल होने वाले कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी की जाएगी. इसी कड़ी में ट्रैक्टर परेड की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज जींद में हजारों ट्रैक्टरों के साथ परेड की रिहर्सल की गई.

Kisan Aandolan go sonipat
कृषि कानूनों की वापसी को लेकर हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान लंबे समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. अब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पूरे प्रदेश में किसानों की ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी है. इस बार की परेड खास रहने वाली है. कृषि कानूनों के विरोध स्वरूप इस परेड में जैली, गंडासा, हुक्का, बैलगाड़ी और खेती में इस्तेमाल होने वाले यंत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा.

जोरदार होगा शक्ति- प्रदर्शन

जींद में ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल में शामिल एक महिला किसान ने कहा कि आज की परेड तो एक ट्रेलर है. 15 अगस्त को कृषि कानूनों के विरोध में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों का कहना है कि 26 जनवरी की तरह अगर सरकार ने ट्रैक्टर परेड में कोई अड़चन डालने की कोशिश की तो सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. 15 अगस्त को ट्रैक्टर परेड हर हाल में निकाली जाएगी. हमारा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होगा और हम प्रशासन से भी सहयोग की अपील करते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!