मुख्यमंत्री खट्टर का वादा: महेंद्रगढ़ के खुडाना गांव में ही स्थापित होगी आईएमटी

महेंद्रगढ़ | हरियाणा महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना ने आईएमटी बनने का मामला फिर से चर्चा में है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2019 में ही आईएमटी निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया था लेकिन निर्माण की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हुई है. आईएमटी निर्माण के इस मामला को लेकर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री ने इस बीच मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

haryana cm

13 अगस्त गुरुवार को हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. दोनों की बीच में मुलाकात का मुख्य विषय महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना में आईएमटी निर्माण रहा. बैठक के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह प्रस्ताव रखा कि खुडाना गांव में बनने वाली आईएमटी परियोजना को इस गांव से स्थानांतरित नहीं किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि खुडाना में आईएमटी बनने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक मौके मिलेंगे और क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि आईएमटी महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना में ही स्थापित किया जाएगा.

गौरतलब है कि 24 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव खुडाना में आईएमटी का शिलान्यास पत्थर रखा था. लेकिन इसके बाद अभी तक भी निर्माण प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. कई बार स्थानीय गांव के लोगों ने महापंचायत का आयोजन कर आईएमटी के निर्माण में हो रही देरी को लेकर रोष भी व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया था कि आईएमटी खुडाना में स्थापित की जाएगी. इसका डिजाइन व प्लान तैयार है. लगभग 400 एकड़ जमीन की कमशुरू. जैसे ही जमीन निर्धारित प्लान के मुताबिक पूरी हो जाएगी प्रदेश सरकार उस पर जल्द से जल्द काम शुरू करवाएगी. यह प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. विपक्ष के किसी तरह के झूठे प्रचार में न आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!