जींद में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद, डीसी ने जारी किए आदेश

जींद | हरियाणा के जिला जींद में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने आगामी आदेशों तक पहले से पांचवी कक्षा तक की छुट्टी कर दी है. इससे पहले झज्जर, गुरूग्राम, बहादुरगढ़ आदि जिलों में प्रदूषण की वजह से स्कूल बंद कर दिया गया है. दरअसल, जिले में AQI का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, जिससे हर व्यक्ति को बीमार पड़ने का डर सता रहा है.

School Holidays

जिले का औसत एक्यूआई 381 रहा. इससे लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ा. वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के दौरान आंखों में जलन और गले में खराश की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आम जनता के साथ-साथ बुजुर्ग भी खांसी-जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं. इससे स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं.

ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने आम जनता को सावधानी बरतने के साथ-साथ अपने खान-पान का भी ध्यान रखने की सलाह दी है, ताकि जहरीली हवा का मानव शरीर पर ज्यादा असर न हो. पिछले दस दिनों में जींद की जहरीली हवा के कारण सिविल और निजी अस्पतालों में सांस और आंखों में जलन के मरीजों की संख्या तीन से चार गुना बढ़ गई है. पहले जहां पांच से 10 सांस के मरीज इलाज के लिए आते थे, वहीं अब इनकी संख्या 20 से 30 तक पहुंच गई है. इसके अलावा सूखी खांसी, आंखों में जलन, गले में खराश, सांस लेने में दिक्कत के मरीज भी आ रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!