कंडेला गांव दोबारा चर्चाओं में, बारिश के बीच जुगाड़ कर कर बनाई गई शेड, फिर हुआ अंतिम संस्कार

जींद । सुर्खियों में रहने वाला कंडेला गांव एक बार फिर सुर्खियों में है. बता दें कि अबकी बार कंडेला गांव का सुर्खियों में आने का कारण श्मशान घाट में शेड न होना है. बुधवार को बारिश के बीच शेड न होने की वजह से ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने के लिए जुगाड़ करना पड़ा. बता दे कि बुधवार सुबह से ही बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने जुगाड़ कर अस्थाई शेड बनाया. फिर कहीं जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया. एक ही गांव के खाप के दो चौधरी बनाए गए, इनके सम्मान समारोह पर भी खूब पैसे खर्च किए गए. वही जन समस्याओं को उठाने के लिए बड़े-बड़े दावे भी किए गए.

jind news 7 1

इस वजह से सुर्खियों में है कंडेला गांव

बता दें कि गांव के श्मशान घाट की हालत ऐसी है कि चिता को बारिश से बचाने के लिए वहां पर शेड भी नहीं है. वही चिता के प्रयोग लिए इंधन को भी रखने के लिए किसी कमरे की व्यवस्था नहीं है. बारिश की वजह से लोगों ने अस्थाई शेड बनाया. फिर जाकर महिला का दह संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने त्रिपाल और चदरो की सहायता से अस्थाई शेड बनाया, जिसकी वजह से परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि गांव खंडेला निवासी भूप सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सुमन का मंगलवार को देहांत हो गया. इसी दौरान बारिश भी शुरू हो गई बुधवार को सारा दिन बारिश जारी रही. ऐसे में मृतक परिजन बुधवार को मृतकों के शव को लेकर गांव के श्मशान घाट में पहुंचे. वहां शेड न होने के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिस पर मृतक महिला के परिवार एवं गांव के युवाओं ने मिलकर त्रिपाल से अस्थाई शेड बनाया और फिर जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!