जींद जिलें में 6 गांवों के लोगों ने मनाई काली दिवाली, मोदी- खट्टर और दुष्यंत के फूंके पुतले

जींद | हरियाणा के जींद जिले में हाइवे पर रास्ते की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे कई गांवों के लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रकट किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण काले कपड़े पहन कर धरना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने धरना स्थल पर मोदी, शाह, खट्टर, दुष्यंत चौटाला व जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिढ्ढा के पुतले जलाते हुए काली दिवाली मनाई.

putla dahan

बता दें कि जींद जिले के गांव चाबरी, भिड़ताना, मोरखी, निडाना, खरकरामजी और ललितखेड़ा के ग्रामीण ग्रीनफील्ड हाइवे 352-A और नेशनल हाईवे 152-D पर रास्ते की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी आते हैं और सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाएगा,तब तक धरना- प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन व सरकार की उपेक्षा के चलते इतने गांव काली दिवाली मनाने पर मजबूर हुए हैं.

धरने का संचालन कर रहे सूबे सिंह, ओमप्रकाश व अन्य सदस्यों ने बताया कि ग्रीनफील्ड हाइवे पर रास्ते की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन को दो महीने होने को है. ग्रामीण अपने खेतों का काम छोड़कर बड़ी संख्या में धरने पर पहुंच रहे हैं लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है और उनकी मांग को जायज ठहराया है. लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता ही जा रहा है.

धरना संचालन कर रहे सूबे सिंह ने बताया कि धरने पर बैठे ग्रामीणों का धैर्य जवाब देने लग गया है और वो अब ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं है. ऐसे में प्रशासन से गुहार लगाते हैं कि जल्द से जल्द इन गांवों की मांग को पूरा किया जाए ताकि किसी तरह के टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि हाइवे पर चढ़ने के लिए रास्ते की मांग जब तक पूरी नहीं हो जाती है तब तक धरना प्रदर्शन सुचारु रूप से चलता रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!