छोटी हाइट की वजह से मजाक उड़ाते थे लोग, आज पेशेवर ड्राइवर बन गया 4 फुट 4 इंच का पवन

जींद, Motivational Story | अक्सर समाज के तानों से इंसान इस हद तक टूट जाता है कि वो अपने सपनों को पूरा करने की सोच ही छोड़ देता है. लोगों के तानों से उनकी भावनाओं को इस कदर ठेस पहुंचती है कि वो समाज से घृणा करने लगते हैं लेकिन जींद के पवन कुमार ने लोगों के तानों को अनसुना कर जीवन में आगे बढ़ने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे पूरा करके ही दम लिया. जिस पवन का दुनिया छोटी हाइट की वजह से मजाक उड़ाती थी आज वही पवन सड़क पर सरपट गाड़ी दौड़ा रहा है.

Pawan Jind

जी हां, आज हम यहां जिक्र कर रहे हैं नारनौंद तहसील के गांव कोथ खुर्द के पवन कुमार की जिनकी लंबाई महज 4 फुट 4 इंच है. इतनी कम हाइट के बाबजूद पवन अपनी मेहनत की बदौलत आज एक पेशेवर ड्राइवर बनकर अपनी रोजी- रोटी चला रहा है. पवन ने बताया कि लोग हाइट कम होने की वजह से ताने मारते थे, इसके बाद उसने ड्राइवरी सीखकर गाड़ी चलाने का फैसला लिया.

पवन ने लोगों के तानों को दरकिनार कर सच में ऐसा कर दिखाया है जो काफी लोगों को जिंदगी जीने की सही राह दिखा सकता है. पवन के संघर्ष को देखकर कई ऐसे लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी जो लोगों के तानों से निराश होकर समाज की मुख्यधारा से अलग होकर घर बैठ जाते हैं. पवन ने एक पेशेवर ड्राइवर बनकर उन लोगों के लिए मिसाल कायम की है जो किसी न किसी बहाने का नाम लेकर जिंदगी जीने की आस ही छोड़ देते हैं.

वहीं, पवन की गाड़ी में सफर करने वाली सवारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वो बेझिझक होकर पवन की गाड़ी में सफर करते हैं. पवन भले ही हाइट में छोटा है लेकिन गाड़ी बिल्कुल अच्छे से चलाता है. उन्हें पवन की गाड़ी में सफर करते समय किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है. वो पिछले कई सालों से यहां गाड़ी चला रहा है, ऐसे में सब उसे अच्छी तरह जानते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!