जींद डिपो में शामिल हुई 20 नई रोड़वेज बसें, इन रूटों पर बढ़ेगी सुविधा

जींद | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में निरंतर इजाफा कर रहा है. इसी कड़ी में जींद डिपो के बेड़े में शामिल हुई 20 नई बसों की पासिंग प्रकिया पूरी होने पर इन्हें मंगलवार से विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. बता दें कि ये बसें 10 दिन पहले डिपो में पहुंची थी. पहले इन बसों का ट्रायल किया गया था और बाद में इन बसों का डिपो द्वारा बीमा करवाया गया था.

Haryana Roadways

जींद रोड़वेज डिपो लगातार बसों की कमी से जूझ रहा था क्योंकि साल दर साल पुरानी बसें कंडम होती जा रही थी. जिसके चलते लंबे रूटों पर बसों का संचालन प्रभावित हो रहा था. ऐसे में अब नई बसों के बेड़े में शामिल होने पर कर्मचारियों और यात्रियों ने राहत की सांस ली है. अब जींद डिपो में बसों की कुल संख्या का आंकड़ा 124 हो गया है. इसके अलावा, 37 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही है.

लोकल रूटों पर बढ़ेगी बसों की संख्या

जींद से रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, भिवानी और हिसार के लिए बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे. यहां पर बसों की कमी के चलते स्कूल- कालेज आने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ रही थी और उन्हें बसों के इंतजार में घंटों खड़े रहना पड़ता था लेकिन अब नई बसों के इन रूटों पर उतरने से छात्रों समेत आमजन की सुविधा में इजाफा होगा. वहीं, लोकल रूटों पर भी बसों को उतारा जाएगा.

लंबे रूटों पर भी चलेगी बसें

वहीं, डिपो में बसों की संख्या बढ़ने पर जींद बस स्टैंड से लंबे रूटों पर भी सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी. सालासर, गंगानगर, चंडीगढ़, हरिद्वार, दिल्ली, देहरादून, खाटूश्याम, शिमला, मोहाली, ऋषिकेश और अमृतसर तक सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत पहुंचेगी. इन बसों के संचालन से डिपो की आमदनी भी बढ़ेगी. जींद डिपो, जीएम दीपक कुंडू ने बताया कि मंगलवार से नई बसों को ऑनरूट कर दिया जाएगा जिससे यात्रियों की परिवहन सुविधा में इजाफा हो सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!