केंद्र सरकार चला रही बेटियों के लिए यह शानदार स्कीम, 21 साल की उम्र के बाद मिलेंगे इतने रूपये

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. यदि आप भी अपनी बेटी के भविष्य को सिक्योर करना चाहते हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें पैसा निवेश करके आप अपनी बेटी के पढ़ाई के साथ- साथ उसके विवाह के लिए भी पैसे इकट्ठा कर पाएंगे.

Sukanya Samriddhi Yojana Beti govt

अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन करवाना है. इस स्कीम के जरिए आप आसानी से अपनी बेटी के लिए लाखों रुपए का फंड तैयार कर सकते हैं.

केंद्र सरकार दे रही 8 परसेंट का ब्याज

जन्म से 10 साल की उम्र तक बेटियों का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाया जा सकता है. बता दें कि एक परिवार में अधिकतम 2 लड़कियों के लिए यह खाता खुलवाया जा सकता है, जुड़वा या तीन बालिका या बच्चों के जन्म के मामले में 2 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं. जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाती है तो लड़की की शादी होने के बाद अकाउंट मैच्योर हो जाएगा और आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा. सुकन्या समृद्धि योजना में 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 परसेंट तक रकम निकाली जा सकती है.

इन बातों का रखना होता है विशेष ध्यान

इसके अलावा, अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि 18 साल की होने के बाद लड़की की शादी के समय भी आप यदि पैसा निकलवाना चाहते हैं तो निकलवा सकते हैं. खाता खोलने से 5 साल के बाद बंद किया जा सकता है, यह किसी भी परिस्थिति में हो सकता है जैसे मान लीजिए कोई खतरनाक बीमारी होने पर या किसी दूसरे कारण से आप खाता बंद करवा सकते हैं. इसकी इजाजत मिल सकती है लेकिन उस पर ब्याज सेविंग अकाउंट के हिसाब से ही मिलेगा.

इनकम टैक्स पर भी पा सकते हैं छूट

चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, अधिकतम डेढ़ लाख जमा करवाए जा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80c के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. इसके तहत, डेढ़ लाख रुपए तक के सालाना निवेश पर आप टैक्स छूट पा सकते हैं. सुकन्या योजना में इस समय 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यदि आप इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप गवर्नमेंट की वेबसाइट पर जाकर भी ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!