हरियाणा में बड़ा हादसा होने से टला, निजी स्कूल की बस में लगी थी आग

पलवल | हरियाणा के पलवल में एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. यहां छात्रों से भरी एक निजी स्कूल की बस में अचानक से आग लगने से चीख- पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने तुरंत प्रभाव से सभी छात्रों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला. देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई और बच्चों के बैग समेत पूरा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

Haryana Fire Brigade Vehicle

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुराने जीटी रोड़ पर शहर थाना के पास चलती स्कूल बस में अचानक से आग लग गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही यह मंजर देखा तो वे तुरंत बस की ओर दौड़े और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि कोई छात्र आग की चपेट में नहीं आया. धीरे- धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और साथ लगती दुकानों के साइन बोर्ड को भी अपने लपेटे में ले लिया.

बेबस नजर आए लोग

थोड़ी ही देर में आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि लोग भी बेबस खड़े होकर देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए. आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की लेकिन तब तक बस में रखें बच्चों के बैग समेत अन्य सामान जल चुका था. हालांकि, आग से बच्चों को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जिस बस में आग लगी है वह बच्चों को स्कूल से आवागमन के लिए पैरेंट्स द्वारा हायर की हुई है. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है. वहीं, बच्चों को सही सलामत देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!