गरुड़ पुराण के अनुसार भूलकर भी ना करें यह काम, मृत्यु के बाद भी झेलनी पड़ सकती है परेशानियां

ज्योतिष | हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार जब किसी घर में व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो 13 दिन तक उस घर में गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि कोई भी आत्मा तत्काल से कोई दूसरा जन्म धारण नहीं कर सकती. इसके अलावा कई प्रकार की जानकारी गरुड़ पुराण में दी गई है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि जो भी इंसान भगवान शिव और विष्णु का चिंतन नहीं करता या पितरों या देवी देवताओं की पूजा नहीं करता तो उसके साथ मृत्यु के बाद क्या होता है.

Pitru Paksha

आपके यह काम आपको करवा सकते हैं नरक के दर्शन 

  1. गरुड़ पुराण के अनुसार जो भी व्यक्ति कुएँ, तालाब या पानी के किसी स्त्रोत को नुकसान पहुंचाता है उसे खराब करता है तो उसे नरक में जाना पड़ता है. इसलिए आपको हमेशा ऐसी जगह का आदर करना चाहिए जहां से आपको जल मिलता है.
  2. जो भी इंसान अपने जीवन में भगवान का नाम नहीं लेता है ऐसे लोगों को भी नरक की प्राप्ति होती है.
  3. यदि कोई व्यक्ति भूखा, प्यासा या थका हुआ आपके घर में आता है और वह वहां से अपमानित होकर वापस चला जाता है तो अपमान करने वाले व्यक्ति को भी नरक झेलना पड़ता है.
  4. ऐसे व्यक्ति जो आत्महत्या करने की कोशिश करते हैं, स्त्री की हत्या करते हैं, गर्भ हत्या या किसी के खिलाफ झूठी गवाही देते हैं तो उस व्यक्ति को भी नरक भोगना पड़ता है.
  5. गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति अपने बच्चों, पत्नी, नौकरों और मेहमानों को बिना खाना खिलाए खुद खाना खाता है या पितरों और देवताओं की पूजा को छोड़ देता है तो उसे भी नरक जाना पड़ता है.
  6. जो व्यक्ति अनाथ बच्चों का सम्मान नहीं करते या वृद्ध की सेवा नहीं करते उन पर दया नहीं करते उन लोगों को भी नरक की प्राप्ति होती है.
  7. यदि किसी के मन में लालच होता है और वह दूसरों की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहता है तो ऐसे व्यक्तियों को भी नरक जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल के बारे में आप अपने पारिवारिक पंडित से सलाह मशवरा अवश्य करे. हरियाणा ई खबर का इसकी पुष्टि नही करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!