20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण, इन कार्यों को करने की होती है मनाही

ज्योतिष | हिंदी पंचांग के अनुसार, साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख महीने की अमावस्या को पड़ रहा है अर्थात् 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण है. ग्रहण की वजह से राहु और केतु का नकारात्मक प्रभाव भी पृथ्वी पर देखने को मिलेगा. इसी वजह से सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है. साथ ही, सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से भी नहीं देखना होता है. ग्रहण के दौरान सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों की वजह से आंखों को भी काफी नुकसान होता है.

Grahan

इसी वजह से सूर्य ग्रहण के समय आपको कुछ विशेष सावधानियों का ध्यान रखना होता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको सूर्य ग्रहण के दौरान किन कामों से परहेज करना चाहिए.

ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें यह काम

  • ज्योतिषाचार्य के अनुसार, ग्रहण के दिन गर्भवती महिलाओं को सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय कैंची, ब्लेड या चाकू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में ग्रहण के दौरान काटने की मनाही होती है.
  • सूर्य या चंद्र ग्रहण की वजह से पूजा- पाठ समेत कोई भी शुभ या धार्मिक कार्य नहीं किया जाता. इस दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है.
  • सूर्य या चंद्र ग्रहण के समय आपको भूल कर भी भोजन नहीं करना चाहिए. ग्रहण लगने से राहु केतु का नकारात्मक प्रभाव पृथ्वी पर पड़ता है. यदि आप ग्रहण के समय भोजन खाते हैं तो आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है.
  • ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को फल, फूल, पत्ते,  लकड़ी नहीं तोड़ने चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण दोष लगता है.

ग्रहण के दौरान करें यह काम

  • ग्रहण के समय आपको भगवान में ध्यान लगाना चाहिए. गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जप करें, इससे आपको विशेष लाभ मिलेगा.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय पेट पर गेरू लगाकर रखना चाहिए. इस उपाय को करने से गर्भ में पल रहे शिशु पर किसी प्रकार का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता.
  • ज्योतिष की माने तो ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को अपने पास नारियल रखना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण का प्रभाव समाप्त हो जाता है. ग्रहण खत्म होने के बाद नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!