Gupt Navratri Upay: कल से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि, इन उपायों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न

ज्योतिष, Gupt Navratri Upay | साल में 4 नवरात्रि आती है जिनमें से 2 बड़ी नवरात्रि होती है. जिनमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि शामिल है. इसके अलावा, दो नवरात्रि जिसे गुप्त नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. वह माघ और आषाढ़ महीने में आती है. गुप्त नवरात्रि तंत्र विद्या के लिए काफी खास मानी जाती है. अबकी बार आषाढ़ नवरात्रि की शुरुआत 19 जून यानी कि कल से हो रही है. माना जाता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा और आराधना करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.

Navratri

इसके अलावा, आपको गुप्त नवरात्रि के दौरान कुछ उपाय करने चाहिए. यदि आप इन उपायों को करते हैं, तो आपकी सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है और आप पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनती है.

गुप्त नवरात्रि में करें यह खास उपाय

  • गुप्त नवरात्रि में नौ गोमती चक्र को लेकर उन्हें घर के मंदिर में मां दुर्गा के सामने रख दे और नवरात्रि के अंतिम दिन इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं.
  • ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, गुप्त नवरात्रि के नवमी वाले दिन 9 कन्याओं को मखाने की खीर खिलानी चाहिए और दक्षिणा देकर पैर छुए. ऐसा करने से आपको करियर में सफलता हासिल होती है.
  • गुप्त नवरात्रि में सरसों के तेल से दीपक जलाकर मां दुर्गा के मंत्र ओम दुं दुर्गाय नमः का जप करना चाहिए. इस मंत्र का जप करने से मां दुर्गा जल्दी प्रसन्न हो जाती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है.
  • गुप्त नवरात्रि के 9 दिन घर में लौंग और कपूर से आरती करें. ऐसा करने से घर में मौजूद सभी नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर का माहौल काफी खुशहाली भरा बना रहता है.
  • गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के फूल के साथ सिंगार का सामान भी भेंट करना चाहिए. कहा जाता है कि इससे मां दुर्गा सुहागन होने का आशीर्वाद देती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल रंग के पुष्प चढ़ाना काफी अच्छा माना जाता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!