जून महीने में कई बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों के धन में होगी ताबड़तोड़ वृद्धि

ज्योतिष | जून महीने में ग्रहों का बड़ा फेरबदल होने वाला है. जून के महीने में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं जिनका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. सबसे पहले ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध 7 जून को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. उसके बाद, 24 जून को वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इन ग्रहों के अलावा, ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्यदेव भी 15 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद न्याय के देवता शनि देव 17 जून को अपनी ही राशि में वक्री होंगे.

Jyotishi

कई बड़े ग्रह करेंगे जून महीने में राशि परिवर्तन

महीने के अंत में ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. जून में हो रहे ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशि के जातकों के जीवन में उतार- चढ़ाव आएंगे. वहीं, दूसरी तरफ जून महीने में होने वाले राशि परिवर्तन की वजह से कई राशियों के जातकों को अच्छे परिणाम भी प्राप्त होंगे, इन्हें तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

जून महीने में चमकेगी इन राशि के जातकों की किस्मत

मेष राशि: जून महीने में चार ग्रह गोचर करने वाले हैं जिसका लाभ इस राशि के जातकों को मिलेगा. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को तरक्की मिलेगी, इस दौरान विदेश में नौकरी का ऑफर भी आ सकता है. इस अवधि में हर कार्य समझदारी से पूरा करे, भाई- बहन के साथ तालमेल बैठाने में कामयाब होंगे. शनि के प्रभाव की वजह से आपके अटके हुए काम भी पूरे होंगे.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी यह समय काफी शानदार रहने वाला है, अगर छात्र इस समय एकाग्रता के साथ काम करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें कामयाबी हासिल होगी. इतना ही नहीं, व्यक्ति को सूर्य की कृपा से भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान इस राशि के जातक आर्थिक रूप से बचत करने में भी कामयाब होंगे. बुध की कृपा से पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा.

कन्या राशि: जून महीने में इन राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है, पारिवारिक लोगों के साथ भी संबंध मजबूत होंगे. इस अवधि में अगर आप निवेश करते हैं तो आपको अच्छा लाभ मिलेगा. कार्य को पूरा कर पाएंगे, इतना ही नहीं, आप सभी लोग सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले पाएंगे, भूमि या वाहन आदि खरीदने के भी योग बन रहे हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!