शुक्र और बुध की युति से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन 3 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से बुध और शुक्र की युति एक राशि में होना काफी अच्छा माना जाता है. आज 7 जनवरी को रात 10:04 मिनट पर बुध धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं, शुक्र गोचर करते हुए 18 जनवरी को रात 9:05  मिनट पर इस राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

धनु राशि में बुध और शुक्र की युति बनने से लक्ष्मी नारायण योग (Lakshami Narayan Yog) का भी निर्माण होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि इस योग की वजह से किन- किन भाग्यशाली राशियों के जातको की किस्मत चमकने वाली है.

लक्ष्मी नारायण योग से चमकेगी इन जातकों की किस्मत

मेष राशि: बुध और शुक्र की युति के बनने की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. जल्द ही, यह धनवान हो सकते हैं. उद्योगपतियों के लिए भी समय काफी अच्छा रहने वाला है, धन का आगमन होगा. कर्ज से आपको मुक्ति मिलेगी, फैमिली के साथ जल्द ही घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.

सिंह राशि: लक्ष्मी नारायण योग बनने से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा, सरकारी नौकरी वाले जातकों को जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है. व्यापार की स्थिति अभी आपके अनुकूल रहेगी, स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आपकी आर्थिक परिस्थितियों पहले के मुकाबले काफी सही हो जाएंगी.

तुला राशि: ग्रहों के शुभ प्रभाव की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाले हैं. जीवन में आ रही तकलीफें अब धीरे- धीरे समाप्त हो जाएगी, परिवार में भी खुशहाली का माहौल बना रहेगा. आप खुद को तनाव से मुक्त रखेंगे. बुध और शुक्र की युति की वजह से आपका अच्छा समय शुरू हो जाएगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!