हरियाणा से टलेगा यमुना नदी के बाढ़ का खतरा, 270 करोड़ से मजबूत होंगे तटबंध

सोनीपत | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) रविवार को सोनीपत जिले के गांव बड़ौली में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव आंबेडकर को नमन कर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने प्रतिमा के साथ खाली पड़ी भूमि पर डिजिटल पुस्तकालय बनाने की भी घोषणा की और इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मांगा.

Som River

उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पैसों की कमी नहीं है. प्रदेश की गठबंधन सरकार बिना किसी भेदभाव के राज्य में एकसमान विकास कार्य करवा रही हैं. आज पोर्टल के माध्यम से लोगों को अनेक सुविधाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है और इसके लिए उन्हें सरकारी दफ्तरों की भागदौड़ करने की आवश्यकता नहीं है.

यमुना नदी के तटबंध होंगे मजबूत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले साल पहाड़ों पर हुई अत्यधिक बारिश की वजह से यमुना नदी का पानी ओवरफ्लो हो गया था जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. उस समय उन्होंने स्वयं बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया था. इसके बाद, यमुनानगर से पलवल तक यमुना में कटाव रोकने के लिए तटबंध बनवाने के लिए 270 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. इसमें बड़ौली में भी 9 तटबंध स्वीकृत किए गए हैं और जल्द ही निर्माण करने का काम शुरू किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि तटबंध मजबूत होने से हमारे राज्य के जो इलाके यमुना नदी के साथ लगते हैं, वहां से बाढ़ का खतरा कम होगा. इससे लोगों को जान- माल की हानि नहीं होगी. चौटाला ने कहा कि ऐसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!