Vastu Tips: नए साल पर बन रहा अद्भुत संयोग, इन उपायों को करने से साल भर चमकती रहेगी किस्मत

ज्योतिष, Vastu Tips | नए साल की शुरुआत होने में कुछ दिन ही शेष है. ऐसे में लोगों ने टू- डू लिस्ट बनाकर तैयार कर ली है. यदि साल के पहले दिन की शुरुआत कुछ अच्छे और शुभ कार्यों से की जाए तो साल भर आपको किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अबकी बार नए साल पर एक अद्भुत संयोग बन रहा है.

Sun Suraj Surya

ज्योतिष के अनुसार, नए साल के पहले दिन पिता और पुत्र के पूजन से जीवन में आने वाले कष्टों से छुटकारा मिलता है और आप चाहते हैं कि साल भर आपका भाग्य चमकता रहे तो बस आपको 2 देवी- देवताओं की पूजा करनी चाहिए. यदि आप इन 2 देवी- देवताओं की पूजा करते हैं तो साल भर आपकी समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाएंगी.

साल भर नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

1 जनवरी 2023 को दशमी तिथि पड़ रही है. शास्त्रों में कहा गया है कि दसवीं के स्वामी यमराज है. ऐसे में यदि आप दशमी के स्वामी यमराज को प्रसन्न कर लेते हैं तो आपको जीवन के साथ- साथ मृत्यु के बाद भी किसी प्रकार के कष्ट का सामना नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में नए साल के पहले दिन आपको यमराज की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा, साल के पहले दिन रविवार पड़ रहा है जो सूर्य देव को समर्पित है. ऐसे में सूर्य देव की पूजा करने से भी आपको तमाम तरह के पापों से छुटकारा मिल जाएगा.

नए साल पर करें पिता और पुत्र की पूजा

यमराज भगवान सूर्य के ही पुत्र है. ऐसे में पिता और पुत्र दोनों का ही एक दिन पूजन दुर्लभ योग का निर्माण कर रहा है. नए साल के पहले दिन सूर्य देव और यमराज की पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठे और किसी पवित्र नदी के जल से स्नान करें. इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें और तांबे के लोटे में सूर्य देव को जल अर्पित करें. अर्घ्य के जल में कुमकुम, लाल फूल, लाल चंदन, पुष्प जरूर मिला लें. एक साथ ही जल अर्पित करे और इस मंत्र का जप अवश्य करें.

मंदिर में जा कर करें पूजा

यदि संभव हो तो इस दिन सूर्य देव के मंदिर में जा कर पूजा करें.  इस उपाय को करने से आपकी कई पीढ़ियों का उद्धार होगा. इसके अलावा, रविवार के दिन आटे की गोलियां बनाकर मछली को खिलाए. ऐसा करने से धन लाभ और मान- सम्मान में वृद्धि होगी. यमराज को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव को दूध और घी अर्पित करें.

इस दिन सूर्य अस्त के बाद घर के बाहर यम के नाम का दीपक जलाएं. इसके लिए दक्षिण दिशा में आटे का चौमुखी दीपक बनाकर सरसों के तेल का दिया जलाने से लाभ होता है. ऐसा करने से व्यक्ति को अकाल मृत्यु का भय नहीं सताएगा. साथ ही, दीर्घायु का वरदान मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!