शुक्र के राशि परिवर्तन से होगा मालव्य राजयोग का निर्माण, इन राशि के जातकों की लगेंगी लॉटरी

ज्योतिष | शुक्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में दैत्यों के गुरु के नाम से जाना जाता है, इन्हें धन, ऐश्वर्य, सुख- समृद्धि का कारक ग्रह भी माना जाता है. यह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 31 मार्च को शाम 4:54 मिनट पर शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश कर रहे हैं. इस वजह से मालव्य राजयोग का निर्माण होगा.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

इस दौरान 3 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, उनके सभी रुके हुए काम बनते हुए दिखाई देंगे. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

मालव्य राजयोग का निर्माण

कर्क राशि: इस राशि के नौवें भाव में मालव्य राजयोग बन रहा है, ऐसे में 19 मई तक इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको आय के नए साधन प्राप्त होंगे, आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे. वरिष्ठ लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, आप अपने लक्ष्यो को आसानी से पार कर लेंगे. काम में भी आपको पदोन्नति या बोनस मिलने वाला है, आपका झुकाव आध्यात्म की ओर होने वाला है.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है, आपका अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा. उच्च अधिकारियों के साथ आपके अच्छे संबंध रहेंगे, मन भी काफी प्रसन्न रहेगा. धर्म- कर्म के कामों में आपको बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. आप अपने अंदर अलग ही ऊर्जा महसूस करेंगे, बिजनेस की बात करें तो आपको खूब लाभ होने वाला है. जल्द ही, आपके हाथ कोई बड़ी डील लग सकती हैं.

मीन राशि: इस राशि के लग्न भाव में राजयोग का निर्माण हो रहा है, ऐसे में इस राशि के जातक अपने परिवार के साथ काफी खुश रहने वाले हैं. जल्द ही, आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. धन लाभ मिलने के प्रबल योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपको इस दौरान भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!